बिजनौर। अंतर जनपदीय तबादले पर आए 343 शिक्षकों को 15 दिन बाद भी स्कूल
आवंटित नहीं हो पाए हैं। बीएसए कार्यालय में शिक्षक मात्र हाजिरी के लिए
उपस्थित होते हैं, जबकि जिले में 50 से अधिक स्कूल शिक्षक विहीन है। जिनकी
शिक्षा व्यवस्था राम भरोसे चल रही है।
इन शिक्षकों को बिना स्कूल जाए ही
सैलरी मिलेगी। शिक्षक भी स्कूल कब जाएंगे इसके बारे में शिक्षा विभाग के
अफसरों से पूछते रहते हैं।
शासन के आदेश पर अंतर जनपदीय तबादले पर जिले
में 343 शिक्षक व शिक्षिकाएं आई हैं। उन्होंने बीएसए कार्यालय में 21 से
28 जन तक उपस्थिति दर्ज करा दी थी। बीएसए कार्यालय की माने तो जिले में
करीब 50 स्कूल ऐसे हैं जिनमें शिक्षक नहीं है। इन स्कूलों की व्यवस्था किसी
तरह से की जा रही है। तबादले पर आए शिक्षकों को 15 दिन से ज्यादा का समय
हो गया है। पर अभी तक शिक्षकों को स्कूल नहीं मिले हैं। शिक्षक बीएसए
कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करानेको आते हैं। इन शिक्षकों को स्कूलों में
बिना पढ़ाए ही सैलरी मिलेगी। काफी स्कूल ऐसे है जिनमें एक एक ही शिक्षक है।
तबादले पर आए शिक्षक स्कूल पहुंचे तो शिक्षा व्यवस्था पटरी पर लौटेगी। आए
दिन शिक्षक भी शिक्षा विभाग केअफसरों से पूछते है कि उन्हें स्कूल कब
आवंटित होंगे, पर बात नहीं बन रही है। मामले में बेसिक शिक्षा विभाग भी
उलझा है। शिक्षा विभाग के अफसरों की माने तो डीएम ने स्कूल आवंटन के मामले
में एडीएम को नामित किया है। जिन स्कूलों में शिक्षकों की जगह खाली है उनकी
सूची तैयार की जा चुकी है। पर अभी आला अफसरों की हरी झंडी नहीं मिली है।
0 Comments