संवाद सहयोगी, भरथना : उत्तर प्रदेश बीएड, टीईटी उच्च प्राथमिक रोजगार
संघ के सह संयोजक आदेश कुमार यादव ने बताया कि बीएड को एनसीटीई द्वारा
प्राथमिक विद्यालयों में अवसर देने से करीब आठ लाख बीएड डिग्रीधारकों को
लाभ मिलेगा और पिछले कई वर्ष से शिक्षक भर्तियों में चला आ गतिरोध भी
समाप्त हो जाएगा।
श्री यादव नगर के मुहल्ला बालूगंज में स्थित एक को¨चग सेंटर परिसर में
आयोजित संगठन की बैठक में आए बीएड बेरोजगारों को संबोधित कर रहे थे। प्रदेश
के संयोजक हरेंद्र ¨सह ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम पर चर्चा करते हुए
बताया कि छात्र-अध्यापक अनुपात के अनुसार एक लाख से अधिक पदों पर शीघ्र
भर्ती की जानी चाहिए। अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष देवेश कुमार ने
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा जारी गजट पर चर्चा की और बीएड
डिग्रीधारियों को प्राथमिक विद्यालयों में होने वाली भर्ती में शामिल किए
जाने पर एनसीटीई का आभार जताया। बैठक में सुमित यादव ने कहा कि एनसीटीई के
निर्णय से बीएड डिग्रीधारियों को रोजगार मिलेगा। मनोज त्रिपाठी, शिवप्रकाश,
सुखवेद्र, सुनील कुमार, जितेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, संदीप भारतीय,
प्रदीप कुमार, लालू ने भी विचार व्यक्त किए।
0 Comments