Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बायोमेट्रिक के आधार पर होगा शिक्षक-कर्मचारियों का भुगतान

इलाहाबाद : जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक-कर्मचारियों के मासिक वेतन का भुगतान अब पूर्ण रूप से बॉयोमीटिक विवरण के आधार पर किया जाएगा। राजकीय-अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तीय सहायता प्राप्त
विद्यालयों में 19 जुलाई को सेंट अंथोनी इंटर कालेज में होने वाली बैठक में वेतन के लिए माहभर के समय (आने-जाने) की बॉयोमीटिक पंचिंग का विवरण प्रस्तुत करना होगा। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से जुड़े जनपद के विद्यालयों में संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रारूप को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण बिंदुओं में कालेज में शिक्षक कर्मचारियों की डिजिटल उपस्थिति के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। विद्यालयों में मनमाने समय पर आने जाने पर अंकुश लगाने के लिए ऐसा प्रावधान किया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बैठक में जनपद के विद्यालयों की कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि तीन दिन लेट आने पर एक सीएल काटने का प्रावधान किया जा रहा है। पहले केवल मैनुअल रजिस्टर पर हस्ताक्षर के आधार पर भुगतान किया जाता था। इसके अतिरिक्त अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। इसमें स्ववित्त पोषित विद्यालयों में अध्यादेश 2018 के अनुसार शुल्क का निर्धारण किया जाना है। विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्रओं का आधार कार्ड बनाना, शैक्षिक पंचाग के अनुसार अनुपालन करना एवं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पाठ्यक्रम शिक्षण कराया जाना। इसके अतिरिक्त विद्यालयी, संभागीय, प्रतियोगिता आदि के आयोजनों पर चर्चा की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts