संवाद सहयोगी, हाथरस : बेसिक शिक्षा के स्कूलों की पढ़ाई का स्तर गिरता
जा रहा है। शुक्रवार को सिकंदराराऊ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय भिसी
मिर्जापुर में शिक्षिका व शिक्षामित्र मोबाइल चलाते मिले और बच्चे आपस में
गपशप करने में मस्त दिखे।
ये सच बीएसए ने देखा तो उन्होंने शिक्षिका का
वेतन व शिक्षामित्र के मानदेय पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय भिसी मिर्जापुर में गैरहाजिर मिले अनुदेशक
दीपक ¨सह का एक दिन का मानदेय काटने के निर्देश जारी कर दिए। विद्यालय में
साफ-सफाई नहीं मिली। एमडीएम का नमूना भी नहीं मिला। इस मामले में हेड
मास्टर से सात दिन के अंदर जबाव देने को कहा है। निरीक्षण के समय पूजा
चौहान एवं शिक्षामित्र संजय मोहन बीएसए को एक ही कक्षा में आमने-सामने
बैठकर मोबाइल चलाते मिले। ब्लैक बोर्ड खाली था, कक्षा में बैठे
छात्र-छात्रा बातचीत में मस्त दिखे। सहायक अध्यापिका व शिक्षामित्र के
वेतन/मानदेय के आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोकने के आदेश जारी किए हैं। हेड
मास्टर ने बीएसए को बताया कि वो अभिभावक से उनके बच्चों का विद्यालय में
प्रवेश के संबंध में समझा रहे थे। सहायक अध्यापक कक्षा में न होने का कोई
जवाब नहीं दे सके। सहायक अध्यापक के वेतन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है।
विद्यालय में साफ-सफाई नहीं मिली। हेड मास्टर को सात दिन के अंदर अपना
जवाब दिए जाने के निर्देश जारी किए।
0 Comments