अभिनव विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की जाए

सहारनपुर : सीबीएसई से मान्यता प्राप्त अभिनव विद्यालय में शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अभिभावकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन देकर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है।

शुक्रवार को मुजफ्फराबाद के कालूवाला पहाड़ीपुर स्थित अभिनव विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक चकरोता रोड स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे। अभिभावकों ने जिला जिला विद्यालय निरीक्षक डा.अरुण कुमार दुबे को बताया कि मुजफ्फराबाद से विद्यालय जाने के लिए बच्चों को 28 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। विद्यालय में प्रधानाचार्य सहित दो शिक्षक हैं। कई बार प्रधानाचार्य को विभागीय कार्यों से सहारनपुर भी जाना पड़ता है। कक्षा 6-11 तक संचालित 350 बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी दो शिक्षकों पर ही है। 10वीं के रिजल्ट में 62 में से केवल 14 बच्चे ही उत्तीर्ण हो सके। उनका कहना था कि शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। उन्होंने जल्द शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है। साथ ही चेताया कि मांग पूरी नहीं होने पर वे बच्चों को किसी अन्य विद्यालय में पढ़ाने को मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में जसबीर सैनी, कुल¨वदर, अनिल कुमार, नरेश राणा सुंदरलाल, विनोद कुमार, नरेश कुमार रहे। सी 8-

52 छात्रों को एनसीसी में भर्ती कराया

जासं, सहारनपुर : 83 यूपी बटालियन एनसीसी में भर्ती अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को 52 छात्रों का कैडेट्स के रूप में चयन किया गया है। चकरोता रोड स्थित एसडी इंटर कालेज में बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल जसवीर ¨सह कंवर के निर्देशन में चीफ आफिसर विनोद शर्मा, ले. मनीष जायसवाल के नेतृत्व में चयन प्रक्रिया कराई गई। छात्रों की शारीरिक मापतौल, बौद्धिक क्षमता के परीक्षण के बाद सफल 52 छात्रों को कैडेट्स के रूप में भर्ती किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डीके शर्मा, एपी गुरुंग, नायब सूबेदार अनिल नेगी, बिशन दास, राजेन्द्र रावत आदि रहे।