शिक्षकों को कराना होगा शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन

फिरोजाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग में भर्ती शिक्षकों के बीएड एवं स्नातक शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन आनलाइन कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पंजीकरण की रसीद बीएसए कार्यालय में जमा करने को कहा गया है। अन्यथा अगले महीने वेतन नहीं देने की चेतावनी दी है।

डा. बीआर आंबेडकर यूनिवर्सिटी द्वारा आनलाइन सत्यापन किए जा रहे हैं। सत्यापन के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। जनपद में 29334 शिक्षक भर्ती के अलावा 16448, 12460, 15000 एवं 3500 उर्दू शिक्षक भर्ती से चयनित शिक्षकों को सत्यापन कराने को बीएसए ने निर्देशित किया है। उनकी स्नातक एवं बीएड डिग्री का सत्यापन कराया जाएगा।

सत्यापन कराने का मकसद शिक्षकों के असली एवं नकली अभिलेखों की जांच करना है। ऐसे में हाल में हुई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बड़े स्तर का फर्जीवाड़ा होने की आशंका और गहरा गई है। मथुरा में फर्जी तरीके से शिक्षकों की बंपर नियुक्तियां हुई थीं। जो शिक्षक सत्यापन का आनलाइन पंजीकरण नहीं कराएंगे, उनका वेतन आहरित नहीं किया जाएगा।