महराजगंज/रायबरेली (ब्यूरो)- कोतवाली क्षेत्र के
प्राथमिक विद्यालय कुसिहा में शिक्षा मित्र के पद पर नियुक्त अनिल कुमार
यादव ने मकान के दूसरी मंजिल पर बने कमरे में छत के कुंडे में रस्सी का
फंदा बनाकर खुद को फांसी लगायी, फांसी लगाने से हुई शिक्षा मित्र की मौत।
शिक्षामित्र के फांसी लगाने की खबर से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। अनिल
कुमार पुत्र रामेश्वर यादव निवासी ग्राम पूरे डीहा मजरे बैखरा की 2007 में
शिक्षा मित्र के पद पर ग्राम पंचायत बैखरा के प्राथमिक विद्यालय कुसिहा में
नियुक्ति हुई थी वर्तमान समय में भी प्राथमिक विद्यालय कुसिहा में बतौर
शिक्षा मित्र अध्यापन कर रहे थे। शिक्षामित्र अनिल के परिजनों व गांव वालों
के अनुसार पिछली सपा सरकार में साथी शिक्षामित्रों का चयन सहायक अध्यापक
पर हो गया था तथा शिक्षा मित्र अनिल का चयन सहायक अध्यापक पर नहीं हुआ था।
तब से वह बहुत परेशान रहता था और ज्यादा किसी से बात नहीं करता था।
अनिल कुमार अवसाद से ग्रसित था घर वालों के अनुसार अनिल का इलाज लखनऊ से
बराबर चल रहा है। आज सुबह लगभग 6 बजे अनिल की माँ ने जगाया तब अनिल ने कहा
कि मुझे स्कूल जाना है। तब अनिल की मां ने कहा कि खाना खाकर स्कूल चले
जाना मैं खेत जा रही हूँ यह कहकर अनिल की माँ खेतों की ओर चली गयी। सुबह
लगभग साढ़े छह बजे अनिल का बड़ा भाई सुनील कुमार दुमंजिला पर बने कमरे में
अनिल को खाना खाने को बुलाने गया तो देखा कि अनिल छत पर बने कमरे में कुंडे
में फाँसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर लिया हैं। यह खबर धीरे-धीरे पूरे
क्षेत्र में फैल गयी और पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।
रामेष्वर पुत्र बद्रीनाथ ने पुलिस को दी गई सूचना में बताया है कि मेरा
पुत्र अनिल कुमार जो शिक्षा मित्र के पद पर प्राथमिक विद्यालय कुसिहा में
कार्यरत था और शानिवार तक स्कूल में पढ़ाया विभागीय समायोजन व शिक्षा मित्र
से सहायक अध्यापक पद पर न होने के कारण अवसादग्रस्त था और प्रातः सुबह लगभग
साढे छह बजे छत में लगे कुंडे से लटककर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर
पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
0 Comments