Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नियुक्ति न लेने वाले शिक्षक के अभिलेखों की जांच

जागरण संवाददाता, मैनपुरी: दो माह पहले हुई शिक्षक भर्ती में चयनित एक शिक्षक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक को नियुक्त पत्र जारी कर दिया गया था। लेकिन वह अपना नियुक्ति लेने नहीं पहुंचा। विभाग ने उसके अभिलेखों की जांच शुरू कर दी है।

12460 शिक्षक भर्ती में जिले में 195 पदों पर शिक्षकों की भर्ती हुई थी। इसमें काउंसि¨लग के बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए। इसी दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती में आवेदन करने वाले आत्मप्रकाश के अभिलेख फर्जी होने का आरोप लगाया था। शिकायत पर बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा अभिलेखों की जांच के बाद ही कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

इसके बाद शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। लेकिन आत्मप्रकाश अपना नियुक्ति पत्र लेने ही नहीं पहुंचा। कई बार उससे संपर्क करने का प्रयास किया गया। इस पर विभागीय अधिकारियों का शक गहरा गया। उन्होंने आत्मप्रकाश के अभिलेखों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। अब तक बीटीसी, टीईटी व हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंकपत्रों का ऑनलाइन सत्यापन कर लिया गया है। लेकिन अभी स्नातक के अभिलेखों का सत्यापन होना बाकी है। आत्मप्रकाश ने जो स्नातक के अभिलेख लगाए थे वे फैजाबाद विश्वविद्यालय के हैं। जांच के लिए फैजाबाद विश्वविद्यालय को पत्र लिखा गया है।

अभिलेखों की जांच कराई जा रही है, जांच में अगर अभिलेख फर्जी पाए जाते हैं तो आत्मप्रकाश के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विजय प्रताप ¨सह, बीएसए मैनपुरी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts