शिक्षामित्रों ने लेखाधिकारी से की बकाया दिलाने की मांग

चंदौसी। जिले के शिक्षामित्रों को अवशेष भुगतान न मिलने से परेशानी हो रही है। शिक्षामित्रों ने लेखाधिकारी से अवशेष भुगतान दिलाने की मांग की है।

शिक्षामित्रों का कहना है कि शासन ने अवशेष भुगतान करके के आदेश जारी करने के आदेश कर दिए है। इसके लिए बजट भी जनपद के लिए आवंटित कर दिया है। इसलिए शिक्षामित्रों का अवशेष भुगतान शीघ्र किया जाए। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत जनपद के शिक्षामित्रों का मानदेय भुगतान तत्काल कराया जाए। जिससे अपनी आजीविका सही प्रकार से चला सके। कुछ समायोजित शिक्षकों का बड़ा हुआ महंगाई भत्ता व बोनस का भुगतान नहीं हो पाया है। इन दोनों का भी भुगतान शीघ्र कराया जाए। ज्ञापन सौंपकर मांग करने वालों में कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, नरेश चंद्र, विजय सिंह, अजय सिंह, हरीश चंद्र शर्मा, अनिल कुमार, भाय सिंह राजपूत, मोहित शर्मा, बिजेंद्र सिंह, विवेक शर्मा, शिवनेश कुमार, लीना शर्मा, पवन शर्मा आदि शामिल रहे।