शिक्षक भर्ती घोटाला: हजारों शिक्षकों के सामने खड़ी हुई ये समस्या, शिक्षामित्र भी परेशान

मथुरा जिले में शिक्षा मित्र सहित 6459 शिक्षकों का वेतन शिक्षक भर्ती घोटाले में फंस गया है। बीएसए ने अब तक वेतन संबंधी रिपोर्ट वित्त एवं लेखाधिकारी को नहीं दी है, जिससे घपले में फंसे नामजद शिक्षकों की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है।

शिक्षक भर्ती घोटाले में 11 शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। इसमें से चार जेल जा चुके हैं, जबकि सात फरार हैं। इसकी अधिकृत सूचना जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने अब तक वित्त एवं लेखाधिकारी को नहीं दी है।

इससे वेतन जारी होने की स्थिति नहीं बन पा रही है। हालांकि वित्त एवं लेखाधिकारी ने इस स्थिति को स्पष्ट करने के लिए बीएसए को पत्र भेजा है, जिसका जवाब अब तक नहीं मिल सका है।