इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 की 29 जुलाई को हो
चुकी लिखित परीक्षा निरस्त किए जाने की मांग में दाखिल याचिका पर राज्य
सरकार से जवाब मांगा है।
सुनवाई 13 अगस्त को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति
एसपी केशरवानी ने विजय नाथ व अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है।
याची के अधिवक्ता अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी का कहना है कि परीक्षा कराने
में यूपी पीएससी की ओर से व्यापक रूप से गड़बड़ी की गई। परीक्षा के दिन ही
एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग भी पकड़े। पेपर लीक होने का आरोप भी याचिका में
लगाया गया। मांग किया कि परीक्षा निरस्त की जाए। इसे गंभीरता से लेते हुए
कोर्ट ने निर्देश दिया कि महाधिवक्ता या अपर महाधिवक्ता अगली सुनवाई 13
अगस्त को कोर्ट में सरकार का पक्ष रखें।
0 Comments