Breaking Posts

Top Post Ad

डिग्री कॉलेजों के लिए 137 असिस्टेंट प्रोफेसर चयनित

इलाहाबाद : प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों को रसायन विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर मिलने जा रहे हैं। उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग यानी यूपी एचईएससी ने शुक्रवार देर रात रसायन विज्ञान के 137 पदों पर अंतिम परिणाम जारी कर दिया है।
सफल अभ्यर्थियों के साथ ही यूपी एचईएससी ने 34 अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा है। वहीं, सामान्य श्रेणी के एक पद का रिजल्ट हाईकोर्ट में याचिका लंबित होने के चलते रोक लिया गया। 1रसायन विज्ञान के अभ्यर्थियों की चयन सूची पर दिनभर यूपी एचईएससी में मंथन हुआ। देर शाम अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों का अनुमोदन किया गया। अध्यक्ष प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लेकर परिणाम वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। 1सचिव वंदना त्रिपाठी ने बताया कि 137 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इनमें सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी भारतेंदुपति त्रिपाठी (अनुक्रमांक 702593) को सर्वाधिक अंक मिलने पर उन्हें श्रेष्ठता-क्रम से पहले नंबर पर रखा गया है। वहीं रवींद्र सिंह (अनुक्रमांक 702108) दूसरे व सुनील कुमार गुप्ता (अनुक्रमांक 700372) तीसरे स्थान पर रहे। जारी चयन परिणाम पोर्टल पर भी अपलोड कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Facebook