सांसद ने लोकसभा में उठाया शिक्षा प्रेरकों और शिक्षामित्रों का मुद्दा

 बदायूं : सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने लोकसभा में शिक्षामित्रों, शिक्षा प्रेरकों और बेरोजगारों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे भारत वर्ष में कई लाख व अकेले उत्तर प्रदेश में एक लाख शिक्षा प्रेरक भारत सरकार के साक्षरता मिशन के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।
जिनकी सेवाएं 31 मार्च 2018 को समाप्त कर दी गईं हैं। कहा कि जिस समय शिक्षा प्रेरक आंदोलन कर रहे थे तब गृह मंत्री ने लखनऊ में उन्हें आश्वासन दिया था कि उनकी सेवाओं को बहाल किया जाएगा।जल्दी से जल्दी उन शिक्षा प्रेरक को बहाल किया जाए। इसी के साथ साथ अभी तक उनका लगभग 656 करोड़ रुपये मानदेय बकाया है जिसका शीघ्रता से भुगतान किया जाए, उनकी सेवाओं का विस्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि देश आज अत्यधिक बेरो•ागारी के संकट से जूझ रहा है। उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्र, रो•ागार सेवक, साक्षरता प्रेरक बेरोजगार हो गए हैं और दूसरी तरफ केंद्र सरकार लगातार युवाओं को रोजगार देने का खोखला दावा कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रेरकों,शिक्षा मित्रों, रोजगार सेवक, साक्षरता प्रेरकों सहित देश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। शनिवार से सोमवार तक बंद रहेंगे सभी विद्यालय


बदायूं : कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने 11 अगस्त से 13 अगस्त तक जिले के सभी परिषदीय एवं माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। डीएम दिनेश कुमार ¨सह ने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि कक्षा एक से लेकर 12 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। इसमें सरकारी और अ‌र्द्ध् सरकारी सभी विद्यालय शामिल हैं। सड़क पर बढ़ती कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है।