परिषदीय विद्यालयों में 550 सरप्लस शिक्षक

प्रवीण तिवारी, फैजाबाद: परिषदीय विद्यालयों में मानक के विपरीत शिक्षकों के तैनाती की तस्वीर एक बार फिर से सामने आ गई। करीब 280 विद्यालयों में 550 शिक्षक सरप्लस है। यह सामने आने से इन शिक्षकों की तैनाती वाले विद्यालयों से दूसरे विद्यालय में जाना तय है।
जल्द ही इन शिक्षकों को एक विद्यालय से दूसरे में भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जूनियर स्तर के विद्यालय में विज्ञान शिक्षकों की तैनाती करना अनिवार्य बना दिया गया।

जिले में परिषदीय विद्यालयों के अंतर्गत 1532 विद्यालय प्राथमिक व 536 विद्यालय जूनियर स्तर के हैं। इन दोनों स्तर के विद्यालयों में तकरीबन छह हजार शिक्षक तैनात हैं। विभाग ने सरप्लस शिक्षकों का आकलन किया तो पता चला कि प्राथमिक विद्यालय में तकरीबन 525 व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में तकरीबन 30 शिक्षक सरप्लस मिले। प्राथमिक विद्यालय में 30 छात्र-छात्राओं पर एक शिक्षक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 35 बच्चों पर एक शिक्षक तैनात किए जाएंगे। जिन विद्यालयों में मानक के विपरीत शिक्षक तैनात हैं, उन्हें उसी ब्लॉक में अथवा पास के ब्लॉक के अन्य विद्यालय में तैनाती दी जाएगी। समायोजन की प्रक्रिया में विद्यालय से सबसे जूनियर शिक्षक को भी इधर-उधर भेजा जाएगा। विभाग के अनुसार 60 शिक्षक पर यदि एक प्रधानाध्यापक तैनात हैं तो उन्हें लेकर दो शिक्षक तैनात किए जाएंगे। 61 से ऊपर तीन शिक्षक व 91 छात्र से अधिक होने पर चार शिक्षकों की तैनाती की जाएगी।