बेइंसाफी! वेतन 70 हजार प्रतिमाह, पेंशन 528 रूपये, NPS की मार से शिक्षक-कर्मचारी-अधिकारी खुद को ठगा हुआ कर रहे महसूस
नयी पेंशन का समर्थन वो ही कर रहे हैं जिनको या तो इस पेंशन के बारे में
ज्यादा पता नहीं ...या फिर उनको सरकार के तलवे चाटने की आदत है ...या वो
किसी भी पेंशन के दायरे में आते नहीं ......खैर ....जब पूरे प्रदेश के लगभग
सभी संघ और कर्मचारी nps के विरोध में खड़े हैं और लगातार उग्र हैं तो इसे
में ये तो संभव नहीं रहा कि #पुरानी पेंशन हमसे दूर हो जाए .........बस ऐसे
समय में ऐसे लोगों का पता जरुर चल जाएगा जिनको न तो वर्तमान की फ़िक्र न
बुढापे की चिंता ......नयी पेंशन छोड़कर पुरानी पेंशन अपने प्रारम्भिक रूप
में ग्रहण करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बनेगा , और ऐसा मुझे यकीन हैं
....वरना एक सम्मानजनक बुढ़ापा तो मिलेगा ही......ऐसे में मेरा बाकी लोगो
से भी आग्रह है कि अपने सम्मान को बचाने के लिए इस आन्दोलन में भागीदार
बनें और सरकार के दोहरे रवैये का विरोध करें .....
धन्यवाद
0 Comments