प्रयागराज : प्रदेश भर के अशासकीय माध्यमिक कालेजों में प्रवक्ता इतिहास
का पद रिक्त न होने के बाद भी चयनितों को संस्था का आवंटन कर दिया गया है।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने वर्ष 2010 इतिहास विषय के चयनितों
का पैनल मंगलवार को वेबसाइट पर अपलोड किया है।
इसमें तीन अभ्यर्थियों के
नाम हैं लेकिन, वे किस कालेज में ज्वाइन करेंगे यह तय नहीं है। वहां लिखा
है कि पद रिक्त नहीं है। सवाल है कि ऐसे संस्था आवंटन का आखिर मतलब क्या
है। चयन बोर्ड ने इतिहास प्रवक्ता वर्ष 2010 इतिहास विषय के लिए
अभ्यर्थियों का चयन किया था। बागीश मिश्र ने परिणाम को हाईकोर्ट में चुनौती
दी। कोर्ट ने 23 फरवरी 2018 को उत्तर पुस्तिकाओं का पुनमरूल्यांकन कराने
का आदेश दिया। सचिव ने मंगलवार को चयनितों का पैनल जारी किया है।
0 Comments