हाथरस। मथुरा में शिक्षक भर्ती में हुए फर्जीवाड़े को लेकर यहां पर भी
शिक्षक भर्ती का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। वर्ष 2014 से अब तक हुईं शिक्षक
भर्तियों की जांच को एडीएम ने पत्रावली अपने पास मंगवाई है।
वर्ष
2014 से अब तक 1500 से अधिक शिक्षकों की भर्ती बेसिक के स्कूलों में हुई
हैं। इसी समयावधि में मथुरा में हुई शिक्षक भर्ती में काफी बड़ी संख्या में
फर्जी शिक्षक भर्ती हो गए, जिसका खुलासा शासन स्तर से कराई गई जांच के बाद
हुआ है।
कहीं हाथरस में भी तो ऐसे शिक्षक भर्ती नहीं हो गए है, इस
बात को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। तभी तो बीएसए
दफ्तर में जमा शिक्षकों की भर्ती की पत्रावलियों की जांच कराई जा रही है।
एडीएम ने सभी पत्रावलियां मंगवा ली हैं और उनकी जांच करा रही हैं। जांच के
बाद जो भी परिणाम आएगा, उसका सभी को इंतजार है।
शिक्षक भर्ती की
पत्रावलियों की जांच कराई जा रही है, ताकि फर्जी शिक्षकों के बारे में
जानकारी हो सके। इसे लेकर शासन और प्रशासन काफी गंभीर है।
-हरिश्चंद्र, बीएसए
0 Comments