लखनऊ : लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी हड़ताल को लेकर राज्य
कर्मचारियों और शासन के बीच वार्ता बेनतीजा रही। 25 से 27 अक्टूबर तक
प्रस्तावित हड़ताल रोकने को बुधवार को मुख्यमंत्री योगी से कर्मचारी नेताओं
की वार्ता संभावित है।
कर्मचारी नेताओं को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री के
स्तर पर पुरानी पेंशन बहाली से लेकर हड़ताल रोकने तक का कोई रास्ता निकल
आएगा। सोमवार को अधूरी रह गई वार्ता का क्रम मंगलवार सुबह से फिर शुरू तो
हुआ लेकिन, कार्मिक व वित्त सहित अन्य विभागों के शीर्ष अधिकारी ऐसा कोई
फामरूला पेश नहीं कर सके, जिस पर कर्मचारी नेता सहमत हो पाते।
0 Comments