उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को हाल ही में नवनियुक्त सहायक शिक्षकों
ने प्रदर्शन किया. इनकी मांग है कि जिला आवंटन में खेल किया जा रहा है.
अभ्यर्थियों को उनकी इच्छा के विरुद्ध गलत जिला आवंटन कर दिया जा रहा है.
दरअसल योगी सरकार में हाल ही में बेसिक शिक्षा विभाग में 41,556 पदों पर
भर्ती पूरी हुई है. इस भर्ती पर पहले भी तमाम आरोप लगते रहे हैं. मामले में
अभ्यर्थियों के रिजल्ट में नंबर में हेराफेरी के मामले की जांच चल रही है.
वहीं दूसरी तरफ अब नव नियुक्त सहायक अध्यापकों ने नई परेशानी सामने रखी
है. उनका कहना है कि नवनियुक्त शिक्षकों का गलत जिला आवंटन कराया जा रहा
है.
इसी को रोकने की मांग को लेकर बुधवार को इन शिक्षकों ने बीजेपी कार्यालय के
पास प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रदर्शन के दौरान सड़क जाम कर दिया. उधर
अभ्यर्थियों के शहर की मुख्य सड़क पर प्रदर्शन से जाम की समस्या उत्पन्न हो
गई. उधर सैकड़ों शिक्षकों को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
की गई. समस्या बड़ी होते देख पुलिस ने इन शिक्षकों को खदेड़ने का प्रयास
किया लेकिन शिक्षक हटने का नाम नहीं ले रहे हैं. इनकी मांग है कि नए सिरे
से इनका जिला आवंटन किया जाए.
शिक्षकों का आरोप है कि नियमानुसार जिला आवंटन की प्रक्रिया गुणांक नंबर और
आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए आवंटन किया जाना चाहिए लेकिन विभाग ने
इस नियम का पालन नहीं किया. आरोप है कि कम नंबर पाने वाले अभ्यर्थियों को
उनकी सुविधा के अनुसार जिला आवंटित कर दिया गया है, वहीं अधिक नंबर पाने
वाले अभ्यर्थियों को दूर का जिला आवंटित कर दिया गया है. उनका कहना है कि
इस प्रक्रिया से 22000 शिक्षक प्रभावित हैं. 6127 पदों पर बिना किसी आरक्षण
और नियम के सीधे उनके गृह जनपद आवंटित कर दिया गया है.
0 Comments