देश में ज्यादातर माता-पिता चाहते हैं कि स्कूल तभी खोले जाएं जब उनके जिले और आसपास के इलाकों में 21 दिनों तक कोरोना का कोई मरीज न मिले। 76 फीसद माता-पिता को लगता है कि शारीरिक दूरी मानकों के साथ स्कूल का संचालन करना अव्यवहारिक या बेहद मुश्किल है।
‘लोकलसर्किल्स’ द्वारा कराए गए इस सर्वे में देश के 224 जिलों से 18 हजार से ज्यादा जवाब प्राप्त हुए। जब माता-पिता से पूछा गया कि स्कूलों को कब शुरू किया जाना चाहिए तो 37 फीसद ने कहा कि जब 21 दिनों तक जिले और उसके 20 किमी के दायरे में कोरोना को कोई मरीज न मिले। 16 फीसद ने कहा कि जब तक राज्य में 21 दिनों तक कोरोना का कोई नया मरीज न मिले।
20 फीसद ने कहा कि जब तीन हफ्ते तक देश में कोरोना का कोई नया मरीज न मिले। 13 फीसद ने कहा कि जब तक कोरोना की वैक्सीन न आ जाए। सिर्फ 11 फीसद ने कहा कि स्कूलों को राज्य के कैलेंडर के मुताबिक खोला जाना चाहिए।
‘लोकलसर्किल्स’ द्वारा कराए गए इस सर्वे में देश के 224 जिलों से 18 हजार से ज्यादा जवाब प्राप्त हुए। जब माता-पिता से पूछा गया कि स्कूलों को कब शुरू किया जाना चाहिए तो 37 फीसद ने कहा कि जब 21 दिनों तक जिले और उसके 20 किमी के दायरे में कोरोना को कोई मरीज न मिले। 16 फीसद ने कहा कि जब तक राज्य में 21 दिनों तक कोरोना का कोई नया मरीज न मिले।
20 फीसद ने कहा कि जब तीन हफ्ते तक देश में कोरोना का कोई नया मरीज न मिले। 13 फीसद ने कहा कि जब तक कोरोना की वैक्सीन न आ जाए। सिर्फ 11 फीसद ने कहा कि स्कूलों को राज्य के कैलेंडर के मुताबिक खोला जाना चाहिए।