राष्ट्रपति का नाम नहीं पता,69000 भर्ती परीक्षा में मिले 142 नंबर

एएसपी उस वक्त चकित रह गए जब पूछने पर धर्मेद्र भारत के राष्ट्रपति का नाम नहीं बता सका। जांच में पता चला कि भर्ती की लिखित परीक्षा 150 नंबर की थी, जिसमें उसे 142 नंबर मिले। इसी तरह विनोद यादव को भी 150 में 123 नंबर मिले थे। पुलिस का कहना है कि विनोद ने जैद नामक युवक के जरिए पास होने के लिए रकम दी थी।



UPTET news