शिक्षामित्रों की नौकरी पर बढ़ा संकट

प्रयागराज। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में
शिक्षक-शिक्षिकाओं की भर्ती से सबसे ज्यादा

खतरा डेढ़ लाख शिक्षामित्रों हो गया है क्योंकि
सभी शिक्षकों की सीटों के भरने के वाद

शिक्षामित्रों को हटना पड़ेगा। नयी शिक्षा नीति में
भी आ गया है कि पैरा टीचरों को वर्ष-2022
तक हटा दिया जायेगा। इतना ही नहीं शिक्षा मित्रों
को दो अवसर टीईटी पास करने के लिए मिला
था उसमें जो परीक्षा पास कर लिये हैं उनको
नियुक्ति दे दी गयी है जो बचे हैं उनके भविष्य पर
खतरा मंडराने लगा है।