पीलीभीत। परिषदीय विद्यालयों में अनुपस्थित मिले सात
हेडमास्टरों को बीएसए ने निलंबित कर दिया, जबकि 22 शिक्षकों की वेतन वृद्धि
रोकी गई है। नौ अनुदेशकों व एक शिक्षामित्र का एक दिन का मानदेय भी काटा
गया। यह कार्रवाई डीएम के निर्देश पर हुई है।
डीएम शीतल वर्मा के निर्देश पर
प्रशासनिक अधिकारियों ने मई में परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया था। इस
दौरान 30 शिक्षक, नौ अनुदेशक व एक शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले थे। डीएम ने
सीडीओ की रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन बीएसए को इन सभी को बर्खास्त करने के
आदेश दिए गए थे। इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया था। इधर
नवागंतुक बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने मामला संज्ञान में आने पर डीएम से
बर्खास्तगी मामले में सख्त कार्रवाई न करने का अनुरोध किया। जिसके बाद
डीएम ने बीएसए को बर्खास्तगी के स्थान पर विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश
दिए थे। मंगलवार को बीएसए ने अनुपस्थित मिले हेड मास्टर प्राथमिक विद्यालय
सैदपुर के प्रधानाध्यापक शमशुल हसन, प्राथमिक विद्यालय मचवाखेड़ा की
इंचार्ज प्रधानाध्यापिका राजश्री गंगवार, बक्सपुर की रूबी नाज, भूड़ा कैमोर
के शकील अहमद, खरगापुर के सूरजपाल व जूनियर हाईस्कूल मचवाखेड़ा की रूकमणी
देवी व भगवंतापुर की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी की निलंबित कर
दिया। वहीं शिक्षिका योगिता सिंह, खुर्शीद जमाल, ममता देवी, रामकिशन,
रामकृष्ण, सुरेंद्र कुमार, विभू कुमार मिश्रा, शोविंदर सिंह, सौरभ कुमार,
अमनदीप, मुक्ता कुमारी, प्रतापशील, रौनक जहां, उपदेश वर्मा, दीपेश चंद्र
सक्सेना, नीतू सैनी, कीर्ति गंगवार, आरती, कुमारी पूनम, बबीता रानी,
शिल्पीरानी, अंजूलता की एक-एक वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी। इसके अलावा
अनुदेशक आरती जायसवाल, नितिन कुमार, सुरेश कुमार, रेखारानी, कमला प्रसाद,
भारती देवी, पुलकित शर्मा, कविता, राजेश व शिक्षामित्र रीना जायसवाल के
एक-एक दिन का मानदेय काटा गया। बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने बताया कि
अनुपस्थित मिले सात हेडमास्टरों को निलंबित व, शिक्षकों की वेतनवृद्धि व
अनुदेशकों का एक-एक का मानदेय काटा गया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments