शिक्षकों की फोटो लगाने के कार्य में सुस्ती

ललितपुर। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक/शिक्षिकाओं के फोटो लगाने का कार्य सुस्ती से हो रहा है। तमाम विद्यालयों में अभी तक फोटो चस्पा नहीं हो सके हैं। जिससे शिक्षण कार्य के प्रति लापरवाह शिक्षकों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।      

          
दूरदराज के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत कई शिक्षक शिक्षण कार्य से बचने के लिए ठेके पर अन्य किसी व्यक्ति को रख लेते हैं। इस तरह वह शिक्षण कार्य से छुटकारा पा जाते हैं। इसके मद्देनजर शासन ने ठेके पर कार्य कर रहे शिक्षकों से शिक्षण कार्य लेने की व्यवस्था को समाप्त करने की तैयारी कर ली है। बीते महीनों में सभी परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक/अध्यापिकाओं के फोटो स्कूल में लगवाने के निर्देश जारी किए गए थे। लेकिन अधिकांश विद्यालयों में शिक्षकों के फोटो अभी तक नहीं लगाए जा सके हैं। विभागीय अफसर भी शिक्षकों के फोटो की जगह ड्रेस वितरण पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। जिसका लापरवाह शिक्षक अनुचित लाभ उठा रहे हैं। तमाम स्कूलों में शिक्षक/शिक्षिकाएं अनियमित बने हुए हैं। जिससे स्कूलों में शैक्षिक वातावरण तैयार नहीं हो पा रहा है।                
.......                
जिले में कई शिक्षक करते ठेकेदारी                
जिले में कई शिक्षक विद्यालयों में शिक्षण कार्य करने की जगह ठेकेदारी या खेती के कार्य में जुटे रहते है। कभी कभार ही ऐसे अध्यापक स्कूलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। खास बात यह है कि कई निरीक्षण होने के बाद भी ऐसे अध्यापक अफसरों की पकड़ में नहीं आ पाते हैं। शिक्षकों के फोटो लगाने से शायद व्यवस्था में सुधार हो जाए।                
........                
प्लेक्स में लगाए जा रहे शिक्षकों के फोटो                
ब्लाक जखौरा व बिरधा के कई विद्यालयों में शिक्षकों के फोटो लगाए जा चुके हैं। निरीक्षण के दौरान ऐसा पाया गया है। एक महीने के अंदर सभी विद्यालयों में शिक्षकों के फोटो चस्पा कर दिए जाएंगे।                   अंबरीश कुमार                
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ललितपुर।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines