Breaking Posts

Top Post Ad

बेसिक शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित समायोजन की काउन्सलिगं हुई सम्पन्न

बीघापुर/उन्नाव (ब्यूरो)- ब्लॉक संसाधन केंद्र बीघापुर में मंगलवार को बेसिक शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित समायोजन की काउन्सलिगं सम्पन्न हो गई।
विकास क्षेत्र बीघापुर में आरटीई एक्ट के अनुसार 54 प्राथमिक शिक्षक व 36 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सरप्लस थे।
प्राथमिक में 2 व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 3 को समायोजित किया गया। शेष सभी से कहा गया कि अपने विद्यालय जाएं व विभाग के अगले आदेश की प्रतीक्षा करें। खण्ड शिक्षाधिकारी सुषमा सेंगर ने सभी समायोजित शिक्षकों को कर्तव्यों का पालन करने को कहा।

पवन सिंह, वीरेन्द्र व विजय सिंह एबीआरसी ने समायोजन में सहयोग किया। समायोजन के सम्बन्ध में जयशंकर अध्यक्ष, विश्वनाथ सिंह मंत्री उ.प्र.प्रा.शि.संघ, व राज किशोर अध्यक्ष,संदीप द्विवेदी मंत्री जू.शि.संघ ने खण्ड शिक्षाधिकारी से मिलकर गणित विज्ञान शिक्षकों को व वर्तमान में मानक के अनुसार पदस्थापित शिक्षकों को न हटाये जाने की बात रखी। इस पर खण्ड शिक्षाधिकारी ने आश्वस्त किया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook