Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

लाखों शिक्षकों की मांगे लंबित, सरकार नहीं दे रही ध्यान- योगेश त्यागी

 जागरण संवाददाता, हरदोई : उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के लाखों शिक्षकों की न्यायोचित मांगे सरकार और शासन स्तर पर काफी समय से लंबित हैं, जिससे प्रदेश के
शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है। सरकार ने अगर ध्यान नहीं दिया तो मजबूर होकर शिक्षक- शिक्षिकाएं आंदोलन करेंगे।
नगर के शेखर कालोनी में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रांतीय अध्यक्ष योगेश त्यागी ने कहा कि उन्होंने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में 19 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा है और उनसे मांग की है कि लंबित समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए आमंत्रित करें। उन्होंने बताया कि प्रेषित ज्ञापन में 17,140 व 18,150 का वेतनमान दो दिसंबर 2008 के बाद पदोन्नति प्राप्त लगभग 45 हजार बेसिक शिक्षकों को दिए जाने, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, कार्यरत मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उनकी योग्यतानुसार पदोन्नति देने, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष को बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद का पदेन सदस्य बनाने, राज्य कर्मचारियों की भांति बेसिक शिक्षकों को भी कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिए जाने, बेसिक शिक्षकों को विधान परिषद निर्वाचन में मत देने का अधिकार संबंधी प्रस्ताव विधानसभा से पारित कर भारत निर्वाचन आयोग को भेजे जाने की मांग प्रमुख हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनीता त्यागी, धीरज अस्थाना, उदय शंकर मिश्रा, ललित शुक्ला, पंकज मिश्रा, राजमंगल और मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts