Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

BSA से मिला टेट प्राथमिक शिक्षक एसोसिएसन

टेट प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन (तपसा) का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व वित्त एवं लेखाधिकारी से मिला।
संगठन की जिलाध्यक्ष नीतू सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराने के लिए पत्रक दिया। दोनों अधिकारियों से शीघ्र समस्याएं समाधान कराने को कहा। संगठन की अध्यक्ष नीतू सिंह ने बताया कि पिछले कई माह से वेतन विलंब से जारी किया जा रहा है। गत वर्ष के महंगाई भत्ते के एरियर व सातवें वेतन आयोग के एरियर का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। इसके अलावा फार्म 16 में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। बताया कि कई शिक्षकों का आयकर कटने के बाद भी उनकी कटौती आयकर विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते शिक्षकों को आईटीआर दाखिल करने में समस्या पैदा हो रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आकस्मिक अवकाश की तरह मातृत्व अवकाश, सीसीएल एवं चिकित्सकीय अवकाश के आवेदन एवं संस्तुति हेतु नई दिशा के माध्यम से आनलाइन व्यवस्था की जाए। जिससे कि शिक्षकों को शोषण से बचाया जा सके। लेखाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि सभी बीआरसी को 25 तारीख तक वेतन बिल कार्यालय में पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। उनकी प्राथमिकता है कि वेतन समय से निर्गत किया जाए। जिनका फार्म 26 एएस गड़बड़ है, वह कार्यालय में अपना एक प्रार्थना पत्र दे दे। बीएसए ने कहा कि उनकी मांगों के संबंध में जिलाधिकारी से चर्चा कर उनको हल कराया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में डा. दिग्विजय सिंह, राधेश्याम सिंह, दिवाकर सिंह काकन, नीलू विश्वकर्मा, दिवाकर सिंह, अभिजीत यादव आदि मौजूद थे।|

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts