अपनी और अपने परिवार की जिन्दगी की भीख मांगने के लिए सड़कों पर आयें शिक्षामित्र

लखनऊ- आज दिनांक २९-०३-२०१८ से लगातार धरना सरकार से चार सूत्री मांगो को लेकर अनवरत धरना शुरु हो चूका है । अपनी मांगों को लेकर शिक्षामित्रों का यह बड़ा प्रदर्शन है ।
सरकार के सख्त रवैये के बाबजूद बडी संख्या में राजधानी पहुचे है शिक्षामित्र और विधानसभा घेरने की तैयारी चल रही है । चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात।
उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन है। उत्तर प्रदेश में लगभग 500 से ज्यादा शिक्षामित्र आत्महत्या कर चुके है। अगर शिक्षामित्र इतने ही गलत थें तो बीजेपी सरकार ने अपने संकल्प पत्र में रखा ही क्यों ? क्या लोक कल्याण पत्र कह देने से ही सबका कल्याण हो जाता है।
उत्तर प्रदेश के गरीब किसान के बेटे बदहाल व मजबूर 172000 शिक्षामित्र का परिवार दाल रोटी के लिए मोहताज है। इनका कहना है कि हम सभी हाथ जोड़कर मोदी जी व योगी जी से निवेदन करते है कि हम सबको बहाल करके हमारे बूढ़े माता पिता व बच्चों के सपनों को साकार करने की कृपा की जाय। जीवन भर आपकी माला जपेंगे कुछ ऐसी प्रार्थना कर रहे है लक्ष्मणमेला मैदान में बैठे शिक्षामित्र।
लक्ष्मण मेला मैदान में काफी शिक्षामित्र पहुंच चुके है और एक लाख तक की संख्या में पहुंचने का अनुमान है कुछ गरीब परिवार के किसान के बेटे बेटियां जो शिक्षामित्र हैं औऱ टेट पास भी हैं आत्महत्या कर रहे हैं आर्थिक तंगी की वजह से ,उनको एक अतिरिक्त परीक्षा लाद कर रोजगार देने से रोक रही उत्तर प्रदेश सरकार।
– लखनऊ से अनुज मौर्य की रिपोर्ट
sponsored links: