प्रदेश में 72 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, 50 फीसदी पद बेटियों के लिए

कुक्षी. प्रदेश में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इसमें 50 फीसदी पद बेटियों के लिए आरक्षित होंगे. वहीं अन्य पदों पर जो नियुक्तियां होंगी, उसमें 33 प्रतिशत पद बेटियों के लिए आरक्षित रहेंगे.
इसमें वन विभाग शामिल नहीं रहेगा. किसानों को 10 जून तक उनके खातों में गेहूं के समर्थन मूल्य के अतिरिक्त 265 रुपए प्रति क्विंटल की की दर से 'मामा मूल्य" दिया जाएगा. पिछले वर्ष जिन किसानों ने सरकारी खरीदी में गेहूं बेचा था उनको भी प्रति क्विंटल 200 रुपए दिए जाएंगे.

ये घोषणाएं जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 1211 जोड़ों के विवाह समारोह में शामिल होने आए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कुक्षी में कही.

उन्होंने कुक्षी नगर परिषद को 5 करोड़ और डही नगर परिषद को 2 करोड़ रुपए विकास के लिए देने की घोषणा भी की. जाते समय डूब क्षेत्र के बाशिंदों से चर्चा में कहा कि अप्रैल में संवाद कार्यक्रम आयोजित कर समस्याओं का हल किया जाएगा.
sponsored links: