Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UP के सहायता प्राप्त स्कूलों में प्रधानाचार्य, प्रवक्ता और सहायक अध्यापक के 25,126 पदों पर होगी भर्तियां

प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य, प्रवक्ता और सहायक अध्यापक के 25,126 पदों पर भर्तियां होंगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में अधियाचन माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को भेज दिया है। हालांकि बोर्ड का गठन होने के बाद ही भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी।
प्रदेश में 4328 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य के 1498, प्रवक्ता के 7086 और सहायक अध्यापक के 29475 पद रिक्त हैं। स्कूलों में बड़ी संख्या में पद रिक्त होने से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।

इनमें गणित, अंग्रेजी व विज्ञान विषयों के शिक्षकों के पद ज्यादा रिक्त होने से इन विषयों में बच्चों की स्थिति बेहद कमजोर है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इन पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन बोर्ड को भेजा है। बोर्ड में फिलहाल अध्यक्ष एवं सदस्यों के पद रिक्त हैं। भर्तियां बोर्ड गठित होने के बाद ही शुरू हो पाएंगी। ऐसा माना जा रहा है कि अप्रैल तक बोर्ड गठित हो जाएगा। विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर भर्तियां होने के बाद भी प्रधानाचार्य के 160, प्रवक्ता के 2006 और सहायक अध्यापक के 4733 पद रिक्त रह जाएंगे। वहीं, राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में भी प्रवक्ता, योग प्रवक्ता व शिक्षक तथा सहायक अध्यापक के 14,551 पद रिक्त हैं।

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त प्रवक्ता व सहायक शिक्षकों के पदों पर भर्तियां होंगी। इस संबंध में विभाग ने लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजा है। इसमें पुरुष प्रवक्ता के 631 पदों और महिला प्रवक्ता के 271 पदों पर सीधी भर्ती का प्रस्ताव भेजा गया है।

पद- स्वीकृत कार्यरत रिक्त अधियाचन
प्रधानाचार्य- 4328 1387 1498 1287
प्रवक्ता- 21736 14599 7086 3972
सहायक शिक्षक 69662 40108 29475 19867
sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts