Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शैक्षिक पंचाग पर अमल में पिछड़े माध्यमिक विद्यालय

इलाहाबाद : शासन के आदेश के अनुसार जनपद के यूपी बोर्ड से जुड़े माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए शैक्षिक पंचाग का पालन होता नहीं दिख रहा है। योजना के अनुसार जुलाई में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालयों में प्रथम सप्ताह में सभी विद्यालयों में पौधरोपण किया जाना था। परन्तु विद्यालयों ने पौधरोपण में कोई पहल नहीं की।
1जुलाई में ही विद्यालयों में प्रतिभाशाली एवं सामान्य से कमजोर छात्रों की पहचान तथा उपचारात्मक शिक्षा के लिए विशेष कार्यक्रम का निर्धारण भी इसी माह में किया जाना है। विद्यालय में अभी तक पहल भी शुरू नहीं की है। जुलाई में मासिक परीक्षा का आयोजन, छात्रों के लिखित कार्य की जांच भी इसी माह करनी है। वर्तमान सत्र के शुरूआत से पहले ही यूपी बोर्ड से जुड़े कालेजों में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए इस वर्ष शैक्षिक पंचाग जारी किया गया है। इसके माध्यम से विद्यालयों में शैक्षिक एवं शिक्षणोत्तर गतिविधियों का संचालित किया जाना है। इस वर्ष अप्रैल में नए सत्र की शुरूआत के साथ ही शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया था। जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश के अनुसार प्रधानाचार्यो को माहवार गतिविधियों को ब्योरा उपलब्ध कराने का कहा गया था। ताकि संपूर्ण सत्र में होने वाली गतिविधियों को शिक्षक-छात्रों में चेतना का संचार हो सके। कई कालेजों में जुलाई के पंचाग का पालन ही नहीं किया जा रहा है। अगस्त की प्रमुख गतिविधियों में खेलकूद, स्काउटिंग, साहित्यक, रेडक्रास आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी है। इन गतिविधियों के समय पर होने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्यो को निर्देशित कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts