अमरोहा : 12460 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत चयनित पांच अभ्यर्थियों पर
फर्जीवाड़े का आरोप है। उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को शिकायती
पत्र भेजा गया है। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दो अभ्यर्थियों के
नियुक्ति पत्र पर रोक लगाते हुए तीसरे को नोटिस जारी किया है।
जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि सहायक
भर्ती में चयनित मनसा देवी, संजू कुमार गौतम, विवेक कुमार गौतम आदि के
सम्बन्ध में 22 मार्च 2017 को शिकायत की गई थी। जांच कमेटी ने इसमें तीनों
के खिलाफ आरोप सही पाए। वहीं रश्मि व विवेक कुमार के सम्बन्ध में कोई जांच
नही की गई। आरोप है कि इसके बावजूद बीएसए कार्यालय से 19 जुलाई को मनसा
देवी को नियुक्त पत्र निर्गत कर दिया गया। जबकि 4 जुलाई को कमेटी की
रिपोर्ट के अनुसार मनसा देवी पर लगे आरोप सही पाए गए थे।
वहीं रश्मि पर आरोप है कि उन्होंने 2009-10 में जेएस डिग्री कालेज
अमरोहा में बीएससी की छात्रा थी। इसके बावजूद उन्होंने दो संस्थाओं से
छात्रवृत्ति प्राप्त कर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया। इसके बावजूद उन्हें भी
नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया। बीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि विवेक गौतम
पर अपने पूर्ववर्ती विभाग से बगैर एनओसी लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा में
शामिल होने का आरोप लगाया गया था जोकि निराधार पाया गया। जबकि मनसा देवी पर
एक ही शैक्षिक सत्र में बीटीसी और बीएड करने का आरोप था। जांच में दोनों
पाठ्यक्रम अलग-अलग सत्र से किए जाने की पुष्टि हो गई है। इसलिए दोनों को
नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए। वहीं रश्मि पर एक ही शैक्षिक सत्र में जेएस
हिन्दू कालेज से बीएससी व मुरादाबाद के एक कालेज से बीटेक करने व दोनों
पाठ्यक्रमों से छात्रवृत्ति लेने का आरोप है।
बीएसए के मुताबिक रश्मि के खिलाफ शिकायत नियुक्त पत्र जारी होने के बाद
मिली है। इसलिए रश्मि को अपना स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस दिया जा रहा
है। साथ ही बताया कि इनके अलावा चयनित अभ्यर्थियों में कविता व संजीव गौतम
के खिलाफ भी कुछ आरोप लगाए गए हैं। इन दोनों के मामलों में निर्णय के लिए
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को पत्र भेजा गया है, वहां से जो भी निर्देश
मिलेंगे उनके हिसाब से ही कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments