बीएसए की जिलों में तैनाती की मांगी रिपोर्ट, हर जिले को एक भेजा प्रोफार्मा

इलाहाबाद : प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में तैनात रहे बेसिक शिक्षा अधिकारियों की पांच साल की रिपोर्ट विभाग ने तलब की है। हर जिले को एक प्रोफार्मा भेजकर कहा गया है कि 2012 से लेकर 2017 तक नियमित व कार्यवाहक के तौर पर कौन और कितने तक तैनात रहा यह स्पष्ट किया जाए।
रिपोर्ट में लिखा है कि इसे भारत सरकार के परफार्मेस ग्रेडिंग इंडेक्स के लिए मांगा गया है। शिक्षा निदेशक बेसिक की ओर अपर शिक्षा निदेशक बेसिक रूबी सिंह ने यह रिपोर्ट ले चुकी हैं। हालांकि इस रिपोर्ट के जरिए यह भी स्पष्ट होगा कि सपा शासनकाल में कौन अधिकारी चहेता और कौन हाशिए पर रहा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पिछले वर्ष ही सभी अफसरों का इसी तरह का रिकॉर्ड तैयार किया है। कहा गया था कि उसी के अनुरूप अफसरों की तैनाती होगी, हालांकि उसका अनुपालन नहीं हो सका।

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments