UP BOARD के कक्षा 9 व 11 का पंजीकरण पांच अगस्त तक

इलाहाबाद : यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ व 11 के छात्र-छात्रओं का पंजीकरण के लिए बुधवार से वेबसाइट शुरू की है। प्रदेश भर के 27 हजार से अधिक माध्यमिक विद्यालय अब पांच अगस्त तक प्रवेश व पंजीकरण करा सकेंगे।
वहीं, कंपार्टमेंट व स्क्रूटनी परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को कक्षा 11 में 20 अगस्त तक प्रवेश मिलेगा। यही छात्र-छात्रएं 2020 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने मौजूदा सत्र में प्रवेश व पंजीकरण का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है। बताया कि प्रवेश व ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख पांच अगस्त है। कक्षा 11 की 2019 कृषि भाग एक की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्रएं भी पंजीकरण कराएंगे। वहीं, कक्षा नौ व 11 का अग्रिम पंजीकरण शुल्क विलंब 50 रुपये के साथ जमा की अंतिम तारीख 25 अगस्त रखी गई है। उसी दिन कोषागार में एकमुश्त धनराशि जमा हो सकेगी साथ ही बोर्ड की वेबसाइट पर छात्र-छात्रओं का शैक्षिक विवरण भी अपलोड करना होगा। 26 अगस्त से पांच सितंबर तक वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्र-छात्रओं के विवरण की चेक लिस्ट प्राप्त करके प्रधानाचार्य उसका परीक्षण करेंगे। इसमें नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख, विषय, फोटो आदि जांची जाएगी। इस दौरान वेबसाइट पर कोई सूचना अपडेट नहीं हो सकेगी। छह से 20 सितंबर तक ऑनलाइन अपलोड छात्रों के विवरण में जांच के बाद यदि संशोधन वांछित है तो संस्था प्रधान संशोधन कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments