Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET: यूपीटेट 2017 के विरुद्ध केस अपडेट सुप्रीमकोर्ट, टीम रिजवान अंसारी की कलम से

खबरनामा: सुप्रीम कोर्ट
अभी तक कि प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम रिज़वान अंसारी द्वारा योजित यूपीटेट २०१७ के विरुद्ध केस की सुनवाई अपडेट लिस्ट के मुताबिक 12 जुलाई को होनी है।


अभी हमारे AOR ने बताया कि सरकार के वकील ने एक हलफनामा कोर्ट में देकर ये कहा कि कल 12 जुलाई को होने वाली सुनवाई में सरकार की तरफ से कोई सीनियर एपियर नही हो पायेगा,इसलिए कोर्ट कल होने वाली सुनवाई को कुछ समय के लिए टाल दे।

यदि सरकार का ये हलफनामा स्वीकार होता है तो कल सुनवाई की गुंजाइश नही होगी। यदि हलफनामा स्वीकार न हुआ तो कल सुनवाई निश्चित होगी। कल की सुनवाई के लिए टीम ने 2 सीनियर वकीलो से केस की चर्चा पूर्ण कर ली है।
बेंच के लिए जो परफेक्ट होगा उसी को टीम इंगेज करके एपियर कर लेगी।

केस की लिस्टिंग की सटीक अपडेट आज शाम 6 बजे तक हो जाएगी। इसके बाद ही अग्रिम तैयारी शुरू होगी। टीम पूरी तरह से तैयार बैठी है।

©टीम रिज़वान अंसारी।।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts