Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े की जांच करने आज जनपद में दस्तक देगी टीम, फर्जी शिक्षक बेचैन

समय भास्कर/फिरोजाबाद/भाजपा नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा शासन को जनपद में फर्जीवाड़ा कर भर्ती किए गए शिक्षकों की जांच के लिए पत्र लिखा गया था जिसके आधार पर शासन द्वारा एक  जांच टीम गठित कर दी गई थी ।

वही जांच टीम आज जनपद में दस्तक दे रही है।जांच टीम के जिले में आने की सूचना से फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है वही शिक्षकों की फर्जी भर्ती करने में लिप्त अधिकारी भी बेचैन हैं उनकी रातों की नींद उड़ चुकी है।
कल सारा दिन  विभाग में गहमा गहमी की स्थिति बनी रही, जांच के दायरे में आ सकने वाले शिक्षकों द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के बाबू तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से संपर्क साधने में जुटे हैं ताकि हर पल की स्थिति का पता चल सके। ताकि खुद फसने की नौबत पर कोई जुगाड़ फिट करने का रास्ता तलाशा जा सके।
तीन सदस्यीय जांच टीम द्वारा विभाग से विभिन्न दस्तावेजों की मांग की जा सकती है ऐसे में  विभाग के कर्मचारी व अधिकारी तैयारियों में जुटे दिखाई दिए  । आपको बता दें कि मथुरा में एसटीएफ की जांच में  फर्जी शिक्षकों का ज़ख़ीरा बरामद हुआ था जिसमे फर्जी शिक्षकों के साथ कई अधिकारी भी नपे थे , इस मामले को देखते हुये भाजपा नगर विधायक मनीष असीजा ने  शासन को जनपद में फर्जी शिक्षकों की जांच कराने हेतु पत्र लिखा था।
सूत्रों के अनुसार कल दिन भर  इस बात पर गहमागहमी रही की जांच टीम किस सन से अपनी जांच शुरू करने वाली है।आपको बताते चलें कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने स्तर पर 2004 से नियुक्त होने वाले शिक्षकों के सभी अभिलेखों का सत्यापन  कराया जा  रहा है ।  बी एस ए   ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को गुरुवार को जिला कार्यालय पर उपस्थित रहने को कहा है।
बड़ा प्रश्न

बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की बात जगजाहिर है एवं आए दिन इसको लेकर शिकायतों के आधार पर कई जांच कराई  जाती है लेकिन उन जांचों का क्या परिणाम होता है इससे  भी सभी लोग भली भांति परिचित हैं। शासन द्वारा बनाई गई जांच टीम अपनी जांच को कब तक एवं कितनी तत्परता से पूरा करती है   या सारी कार्यवाही भविष्य के ठंडे बस्ते में चली जाएगी ।   यह तो समय ही बताएगा

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts