Breaking Posts

Top Post Ad

फर्जी शिक्षक मामला: जांच टीम ने खंगाले बीएसए दफ्तर में रिकॉर्ड, कई दस्तावेजों पर संदेह

फिरोजाबाद में फर्जी शिक्षकों की जांच के लिए शासन से गठित कमेटी ने गुरुवार को बीएसए दफ्तर, जिला शिक्षक और प्रशिक्षण संस्थान नगला अमान पर दस्तक दी।
तीन सदस्यीय कमेटी ने शिक्षकों के अभिलेख जुटाए। जांच कमेटी के आने से जिले में हड़कंप मच गया। 

शासन के निर्देश पर गौतमबुद्ध नगर के डायट प्राचार्य संजय उपाध्याय, एडी बेसिक मेरठ अशोक कुमार, बेसिक शिक्षा निदेशालय के लेखाधिकारी सरोज कुमार जांच के लिए जिले में आए। टीम ने 16448 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत 235 पदों पर, विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती में 400 और 12460 शिक्षक भर्ती में हुई 105 पदों पर भर्ती की जांच की।

जांच टीम ने इन भर्तियों में चयनित हुए शिक्षकों की चयन सूची, सेवा पुस्तिका एवं शिक्षकों के अंकप्रत्रों और प्रमाण पत्रों की छायाप्रति तलब की। साथ ही जो शिक्षक विकलांग प्रमाण पत्र या किसी अन्य विशेष कोटे से चयनित हुए हैं, उनके भी अभिलेख मांगे गए। दोपहर करीब दो बजे टीम डायट नगला अमान पर पहुंची।

No comments:

Post a Comment

Facebook