टी ई टी उत्तीर्ण शिक्षामित्र शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश
आज अपर मुख्य सचिव महोदय से उनके कार्यालय में मुलाकात हुई । ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन में लिखी सभी बिंदुओं पर साकारात्मक वार्ता हुई ।
मुख्य रूप से कट आफ हटाने पर और 2013 टेट वैधता पर विशेष बात हुई । उन्होंने कंहा कि हमें कुछ समय दीजिये । ये सभी बिंदु पर विचार कर आपको भरपूर राहत दिया जायेगा । कट आफ पर कंहा कि इस पर जल्द निर्णय लूंगा । मैंने कट आफ हटाने का अनुरोध किया तो उन्होंने कहा कि आपको पूरी राहत मिलेगी ।
अपर सचिव महोदय से वार्ता अच्छी रही । चूंकि कार्यभार ग्रहण के बाद उनका कार्यालय में आने का आज दूसरा दिन था । पूरा प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है ।
विशेष ---
ज्ञापन तो दे दिया गया लेकिन अब चार पांच दिन बाद पुनः मिलकर पैरवी जरूरी है.
0 Comments