तालाब में प्राथमिक विद्यालय के तीन छात्रों के डूबने से हुई मौत के मामले में लापरवाह प्रधानाध्यापक निलंबित, हरदोई जिले में घटी यह घटना

हरदोई: थाना क्षेत्र के ग्राम भरखनी के तालाब में मंगलवार को डूबने से प्राथमिक विद्यालय के तीन छात्रों की मौत के मामले में परिवारीजनों ने बुधवार की सुबह स्कूल परिसर में बच्चो के शव रखकर प्रदर्शन किया। गुस्साए परिवारीजन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
परिवारीजनों द्वारा प्रदर्शन किए जाने की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अफसर भरखनी के प्राथमिक विद्यालय पहुंच गए। अफसरों के समझाने-बुझाने और कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद परिवारीजन माने। वहीं बीएसए हेमंत राव ने लापरवाही के आरोप में प्राथमिक विद्यालय भरखनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज भारती, जूनियर हाईस्कूल की प्रधानाध्यापिका अर्चना देवी को निलंबित किया है। वहीं शिक्षामित्र साधना व श्यामा के वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।