Breaking Posts

Top Post Ad

यूपीपीएससी में सीबीआइ ने जब्त किए अहम रिकार्ड

इलाहाबाद : पांच साल के दौरान हुई भर्तियों की जांच कर रहे सीबीआइ अफसरों ने यूपी पीएससी (उप्र लोकसेवा आयोग) पर कुछ अंतराल के बाद फिर शिकंजा कस दिया है। पीसीएस 2015 के अलावा अब पीसीएस 2011 के रिकार्ड भी खंगालने शुरू कर दिए हैं।
अन्य बड़ी परीक्षाओं की जांच साथ-साथ चल रही है। बुधवार को यूपी पीएससी पहुंचे सीबीआइ अफसरों ने कई अहम रिकार्ड जब्त कर लिए। जल्द ही एक बड़ी टीम के भी इलाहाबाद पहुंचने के संकेत हैं।1इलाहाबाद के गोविंदपुर स्थित कैंप कार्यालय में कई दिनों से भर्तियों में गड़बड़ी का ब्योरा जुटा रही सीबीआइ की नई टीम बुधवार को अचानक यूपी पीएससी पहुंच गई। यह टीम पहले भी यूपी पीएससी जा चुकी है। पहुंचते ही परीक्षा विभाग में सीबीआइ अफसरों ने पीसीएस 2015 के अलावा पीसीएस 2011 के भी कुछ महत्वपूर्ण रिकार्ड जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि पीसीएस 2011 में साक्षात्कार बोर्ड के गठन और अंक निर्धारण के प्रस्ताव की प्रति सीबीआइ अफसरों ने प्राप्त कर ली है।

No comments:

Post a Comment

Facebook