Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षामित्रों ने समायोजन रद्द होने की बरसी पर मनाया काला दिवस, 750 साथियों की मौत होने पर दी श्रद्धांजलि

इलाहाबाद : शीर्ष कोर्ट से समायोजन रद करने का एक साल पूरे होने पर शिक्षामित्रों ने बुधवार को काला दिवस मनाया। साल भर में साढ़े सात सौ साथियों की मौत होने पर शिक्षामित्रों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
शिक्षामित्र संघ उप्र के संयोजक शिवपूजन सिंह ने विभिन्न जिलों में श्रद्धांजलि सभा में शामिल शिक्षामित्रों से संवाद किया। सरकार से मांग की गई कि शिक्षामित्रों की अवसाद, बीमारी व आर्थिक तंगी से होने वाली मौतें रोकने के लिए मानदेय 25 हजार प्रतिमाह करे। स्नातक बीटीसी प्रशिक्षित शिक्षामित्रों को विनियमितीकरण कर अन्य शिक्षकों के समान सुविधा दी जाए। प्रतापगढ़ से आए सह संयोजक अभय प्रताप सिंह, ललितपुर के दिनेश चतुर्वेदी, अखिलेश सिंह और कमलाकर सिंह आदि ने शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने की मांग की।

No comments:

Post a Comment

Facebook