जागरण संवाददाता, इटावा : जनपद के 45 अंग्रेजी विद्यालयों में शिक्षकों की
तैनाती को लेकर शुक्रवार को डायट परिसर में परीक्षा आयोजित की गई। छह
प्रधानाध्यापक व 82 सहायक अध्यापकों की तैनाती को लेकर कुल 87 शिक्षक ही
परीक्षा देने पहुंचे।
परीक्षा का संचालन कर रहे जिला विद्यालय निरीक्षण व
डायट प्राचार्य राजू राणा ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 119 शिक्षकों ने
आवेदन किया था। लेकिन कुल 87 शिक्षक ही परीक्षा देने पहुंचे। उन्होंने
बताया कि डेढ़ घंटे की यह परीक्षा 50 अंकों की आयोजित की गई है। 50 अंकों
का साक्षात्कार भी आयोजित किया जाएगा। परीक्षा को लेकर कड़ी निगरानी रखी गई
थी। बीएसए अजय कुमार ¨सह सहित खंड शिक्षा अधिकारी दिग्विजय ¨सह व राजेश
चौधरी भी मौजूद रहे। बीएसए ने बताया कि अंग्रेजी विद्यालयों में शिक्षकों
की कमी को पूरा करने के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया है। हालांकि कम
संख्या में अभी तक शिक्षक आए हैं। शिक्षकों की कमी को जल्द से जल्द पूरा कर
लिया जाएगा।