लापरवाही व अनुशासनहीनता के आरोप में विद्यालय की हेडमास्टर गरिमा बानो, शिक्षिका शाहीन बेगम, तस्लीम सईद को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित तीनों शिक्षकों को उसी विद्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। निलंबित तीनों अध्यापकों को हर माह इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा कि उन्होंने कार्य किया है तो जीवन निर्वाह भत्ते का भुगतान किया जाएगा।
बीईओ गैसड़ी व तुलसीपुर को जांच अधिकारी नामित किया गया है। दोनों बीईओ को निर्देश दिया गया है कि आरोप पत्र निर्गत कर निर्धारित समय के अंदर जांच आख्या प्रस्तुत करें। विद्यालय की शिक्षिक दीपशिखा वर्मा 10.15 बजे विद्यालय में उपस्थित हुई। घोर लापरवाही मानते हुए दीपशिखा वर्मा के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है।
शिक्षामित्र अंतिमा सिंह व गोमती प्रसाद का मानदेय भी अग्रिम आदेश तक के लिए रोक दिया गया है। शिक्षिका व दोनों शिक्षामित्र से सात दिन में जबाब तलब किया गया है। संतोषजनक जबाब न मिलने पर अग्रिम कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है।
0 Comments