इलाहाबाद : सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2014 के अभ्यर्थियों की
स्क्रीनिंग परीक्षा 11 नवंबर को इलाहाबाद में होगी। इसकी योजना व पाठ्यक्रम
यूपीपीएससी यानि उप्र लोकसेवा आयोग शुक्रवार पांच अक्टूबर को वेबसाइट पर
अपलोड करेगा। स्क्रीनिंग परीक्षा में शामिल होने के लिए अर्हताएं तय हैं।
अभ्यर्थियों को किसी विश्वविद्यालय से गणित /गणितीय सांख्यिकी / वाणिज्य
/अर्थशास्त्र / सांख्यिकी में स्नातकोत्तर उपाधि / सरकार की ओर से इसके
समक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य अर्हता प्राप्त होने की दशा में सूचना
यूपीपीएससी की वेबसाइट पर 15 अक्टूबर तक देनी होगी।
स्क्रीनिंग परीक्षा केवल इलाहाबाद में दिन में 11:30 से 1:30 बजे तक होगी।
अभ्यर्थियों को डीओईएसीसी सोसाइटी की ओर से प्राप्त कंप्यूटर में ‘ओ’ लेवल
डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्था से कंप्यूटर
विज्ञान में एक साल का डिप्लोमा और देवनागरी लिपि में हंिदूी ज्ञान होना
आवश्यक है। जो अभ्यर्थी स्नातकोत्तर विषय को तय अवधि में ऑनलाइन भरेंगे और
सभी फार्मो को ऑनलाइन भरकर सबमिट करेंगे उन्हें ही स्क्रीनिंग परीक्षा में
यूपीपीएससी औपबंधिक रूप से प्रवेश देगा। यूपीपीएससी की ओर से अभ्यर्थियों
को हिदायत दी गई है कि पद की अनिवार्य अर्हता से संबंधित जिस विषय में
स्नातकोत्तर हों उसी विषय के प्रश्नपत्र की परीक्षा दें। प्रश्नपत्र में
अनिवार्य पांचों विषय के प्रश्न होंगे, जिसमें सांख्यिकी और गणितीय
सांख्यिकी विषय के प्रश्न पत्र कॉमन रहेंगे। उप सचिव वीके सिंह के अनुसार ई
प्रवेश पत्र जारी होने की सूचना बाद में दी जाएगी।
\
0 Comments