महराजगंज: खंड शिक्षा अधिकारी घुघली ने श्याम सुंदर पटेल ने गुरुवार को क्षेत्र
के दर्जन भर से विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिना सूचना
एक शिक्षक और एक शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले।
खंड शिक्षा अधिकारी पटेल ने
बताया कि प्राथमिक विद्यालय पटखौली प्रथम पर जब वो निरीक्षण करने पहुंचे तो
सहायक अध्यापक जानकी प्रसाद बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे।
उपस्थिति पंजिका पर उन्होंने अवकाश चढ़ाया तो था, लेकिन अवकाश की सूचना
उन्होंने नहीं दिया था। विद्यालय पर तैनात शिक्षामित्र कमलेश पांडेय बिना
सूचना अनुपस्थित रहीं। उन्होंने शिक्षामित्र के एक दिन का मानदेय काटे जाने
की कार्रवाई की। इसी तरह पूर्व माध्यमिक विद्यालय पटखौली पर नामांकन 32 के
सापेक्ष 14 विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी शिक्षक विद्यालय पर मौजूद मिले।
निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय बैरिया का फर्श टूटा मिला। पूर्व माध्यमिक
विद्यालय बैरिया में नामांकन 52 के साथ में 34 बच्चे उपस्थित रहे। प्राथमिक
विद्यालय गबडुआ में निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मध्यान्ह भोजन नहीं बन
रहा था। प्राथमिक विद्यालय खंडी चौरा पुरैना में नामांकन 80 के सापेक्ष 38
बच्चे एवं सभी शिक्षक उपस्थित मिले।