UPTET: यूपीटेट 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन अब सात तक, शासन ने अभ्यर्थियों को दी बड़ी राहत

लखनऊ : शासन ने अभ्यर्थियों को राहत देते हुए उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख सात अक्टूबर तक बढ़ा दी है। अभ्यर्थी सात अक्टूबर की शाम छह बजे तक यूपीटीईटी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे।
पहले ऑनलाइन पंजीकरण की समयसीमा चार अक्टूबर शाम छह बजे तक तय की गई थी। बेसिक शिक्षा विभाग ने गुरुवार को इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है।
यूपीटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू हो गई थी लेकिन, बीच में तकनीकी खराबी के कारण लगभग आठ दिन तक वेबसाइट बंद थी। वेबसाइट बीते मंगलवार की शाम दोबारा शुरू हो सकी है।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने यूपीटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन की अवधि को एक हफ्ता बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था।