Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

CBSE: 9 व 11 के पंजीकरण की समय सीमा घटाई

इलाहाबाद : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई में 9वीं व 11वीं के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीबीएसई ने इस बार ऑनलाइन पंजीकरण कराने की समय सीमा पिछले वर्ष की अपेक्षा घटा दी है। जिससे छात्र-छात्रओं के साथ ही कालेज संचालक भी परेशान हैं।
पिछले वर्ष 9वीं व 11वीं के लिए पंजीकरण कराने का मौका बोर्ड की तरफ से जहां एक महीने से अधिक का दिया गया था, वहीं इस बार इसमें कमी करते हुए बोर्ड ने सिर्फ 22 दिन का समय स्कूलों को दिया है।1सीबीएसई बोर्ड से संचालित प्रदेश भर के माध्यमिक कालेजों में 9वीं व 11वीं में ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया एक अक्टूबर से शुरू हुई है। निर्देश है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 22 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाए। कई माध्यमिक कालेजों में इसी बीच परीक्षाएं भी चल रही है, इसके बाद दशहरे की छुट्यिां शुरू हो जाएंगी। स्कूल संचालकों का कहना है कि ऑनलाइन पंजीकरण कराने का समय बेहद कम दिया गया है, वहीं पिछले वर्ष सीबीएसई की ओर से रजिस्ट्रेशन के लिए एक माह पांच दिन का समय स्कूलों को दिया गया था। स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि छात्र-छात्रओं के डेटा को अपलोड करने के दौरान बड़ी बारीकी से जानकारियां देखी जाती है, ताकि किसी भी प्रकार की गलती न हो सके।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts