प्रयागराज : सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामले में फरार चल रहा मायापति दुबे की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उसकी तलाश तेज हो गई है। स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) की एक टीम ने गुरुवार को भदोही, जौनपुर समेत कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका। मायापति दुबे भदोही के कोईरौना थाना क्षेत्र के बारीपुर गांव का रहने वाला है।
एसटीएफ को कुछ ऐसे भी सुराग मिले हैं कि मायापति ने पैसा लेकर भदोही और उसके आसपास के जिलों में रहने वाले कई अभ्यर्थियों को पास कराया है।फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का सरगना डॉ . केएल पटेल और उसके साथी ललित त्रिपाठी ने भी पुलिस के सामने बयान दिया था कि पर्चा आउट कराने में मायापति की भूमिका रहती है।इस आधार पर एसटीएफ अब उसके और उसके करीबियों पर कानून का शिकंजा कसने के लिए लगातार कवायद कर रही है।
एसटीएफ को कुछ ऐसे भी सुराग मिले हैं कि मायापति ने पैसा लेकर भदोही और उसके आसपास के जिलों में रहने वाले कई अभ्यर्थियों को पास कराया है।फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का सरगना डॉ . केएल पटेल और उसके साथी ललित त्रिपाठी ने भी पुलिस के सामने बयान दिया था कि पर्चा आउट कराने में मायापति की भूमिका रहती है।इस आधार पर एसटीएफ अब उसके और उसके करीबियों पर कानून का शिकंजा कसने के लिए लगातार कवायद कर रही है।