एक हजार परिषदीय विद्यालयों के बनेंगे नए भवन: बेसिक शिक्षा मंत्री

लखनऊ : 25 से 30 वर्षो से सूबे के परिषदीय विद्यालयों के भवन जर्जर बने थे। तीन साल पूर्व जब से योगी सरकार आई है, स्थिति बहुत सुधरी है। सूबे में स्थित करीब 1.60 लाख विद्यालयों में 93 हजार का कायाकल्प कराया जा चुका है। वहीं एक हजार जर्जर विद्यालयों की इमारत को गिराकर नए भवन बनवाए जाएंगे। शनिवार को यह बातें बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने निरालानगर स्थित रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ में कही।



कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब द्वारा कराया गया।वधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बड़े स्तर पर शिक्षा में परिवतर्न देखने को मिल रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य पर वह विशेष जोर दे रहे हैं। इस दौरान बीएसए दिनेश कुमार, खंड शिक्षाधिकारी नूतन जायसवाल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष एम के गोयल, सचिव प्रवीण मित्तल, विवेक सिंह तोमर, अतुल अग्रवाल, अतुल सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।