Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अक्टूबर से पहले स्कूलों का खुलना मुश्किल, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दिए संकेत

नई दिल्ली: आने-वाले महीनों में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने की आशंकाओं के बीच स्कूलों का फिलहाल अक्टूबर से पहले खुलना मुश्किल है। मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ चर्चा के बाद इसके संकेत दिए है। ऐसे में मंत्रलय ने ऑनलाइन पढ़ाई की भी मुहिम को और तेज किया है।



स्कूलों से ऑनलाइन क्लास लगाने और छात्रों को उससे जोड़ने के निर्देश दिए है। साथ ही स्कूलों के लिए प्रस्तावित 12 नए टीवी चैनलों को लांच करने की योजना पर भी काम तेज किया गया है। मंत्रलय ने इससे पहले स्कूलों के अगस्त तक खुलने की उम्मीद जताई थी। लेकिन हाल ही में दिल्ली सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बहुत तेज हो गई है। मंत्रलय ने हाल ही में यूजीसी को भी परीक्षाओं और नए शैक्षणिक सत्र को लेकर जारी गाइड लाइन की नए सिरे से समीक्षा करने को कहा है। इस बीच, मंत्रलय के निर्देश पर केंद्रीय विद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है।

latest updates

latest updates

Random Posts